देश मे दस करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का मिला लाभ:चौहान

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: सरकार ने कहा है कि किसानों की आय दोगुना करना उसकी प्राथमिकता रही है और उनकी सरकार के प्रयास से किसानों की आय दोगुना से अधिक हुई है और 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया गया है।
लोकसभा में कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक पूरक प्रश्न की जवाब में कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है और उसकी यह प्रतिबद्धता भी है। उनका कहना था कि इसी की वजह है कि देश में तिलहन दलहन आदि का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है और देश के किसानों को उसका बड़ा लाभ मिल रहा है। पशु पालक किसानों को भी फायदा हो रहा है और दूध का उत्पादन भी देश में तेजी से बढ़ा है।
उन्होंने दावा किया कि देश में किसानों की आई दोगुना से अधिक हुई है। देश के 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि से लाभान्वित किया जा रहा है। फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने 1.83 लाख करोड़ किसानों को इसका लाभ उपलब्ध कराया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि देश में उत्पादन के लागत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी तय की जाती है। सरकार किसान की लागत पर 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर एमएसपी तय किया जा रहा है।
एक अन्य सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी हो रही है और बिचौलियों के कारण किसानों को नुकसान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनका कहना था कि हर फसल पर एमएसपी बढ़ रहा है और एमएसपी के साथ ही किसान की फसल की खरीद भी दुगना की गई है।