सूर्य अगस्त में 3 बार बदलेंगे नक्षत्र, इन 4 राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव

धर्म { गहरी खोज } :सूर्य ग्रहों के राजा हैं और अगस्त माह में 3 बार ये नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वहीं अगस्त के मध्य में कर्क राशि से निकलकर सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में भी गोचर करेंगे। सूर्य अगस्त के पहले हफ्ते में बुध के स्वामित्व वाले अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसके बाद 17 अगस्त को सूर्य का गोचर मघा नक्षत्र में होगा और महीने के अंत में 30 अगस्त को सूर्य पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। यानि सूर्य 3 बार नक्षत्र और एक बार राशि अगस्त के महीने में बदलेंगे। सूर्य की बदलती चाल 4 राशियों के लिए बदलावों से भरी रह सकती है, आइए जान लेते हैं इन राशियों के बारे में।
मिथुन राशि को करियर में दिखेंगे अच्छे बदलाव
सूर्य का चाल बदलना आपके करियर और पारिवारिक जीवन में बदलाव ला सकता है। करियर में कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक बदलाव भी आपको देखने को मिलेंगे। मनचाही जगह पर नौकरी मिल सकती है लेकिन साथ ही नए ऑफिस का माहौल आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। छोटे भाई-बहनों के साथ आपका संबंध इस दौरान सुधरेगा। आपके साहस में वृद्धि होगी और साहसिक कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। सूर्य 15 अगस्त के बाद अचानक से आपको धन लाभ भी दिला सकते हैं। कुछ लोगों को रोजगार के नए साधन मिलेंगे।
सिंह राशि वालों की बढ़ सकती है आमदनी
सूर्य आपकी ही राशि के स्वामी हैं और अगले महीने 3 बार नक्षत्र बदलने के साथ ही आपके प्रथम भाव में गोचर भी करेंगे। सूर्य की बदलती चाल से आपकी आमदनी में अचानक से वृद्धि देखने को मिल सकती है। समाज में इस दौरान आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। हालांकि, इस राशि के कुछ जातकों पर गुस्सा हावी हो सकता है। गुस्से के चलते बने-बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। कुछ जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। हालांकि वैवाहिक जीवन को लेकर सूर्य की स्थिति थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है, इस दौरान साथी पर अपनी बातें थोपने से आपको बचना होगा। जितना आप संयमित रहेंगे उतने ही अच्छे परिणाम आपको प्राप्त होंगे।
तुला राशि वालों का अच्छे लोगों से होगा संपर्क
आपके लिए सूर्य की स्थिति कई मामलों में सकारात्मक अगस्त के महीने में रहेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। अच्छे लोगों से आपका संपर्क हो सकता है। जो लोग विदेशों में जाकर पढ़ाई या कारोबार करना चाहते थे उनकी ख्वाहिश पूरी हो सकती है। अगर आप खेलकूद के क्षेत्र में हैं तो आपको बड़ी उपलब्धि मिलने के आसार हैं। कुछ लोगों को सूर्य की स्थिति के चलते रुका हुआ धन भी मिल सकता है। हालांकि सेहत को लेकर आपको बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि कार्यक्षेत्र में होगी तारीफ
सूर्य का नक्षत्र बदलना आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा। आपकी कई परेशानियां अगस्त के महीने में दूर हो सकती हैं। आपके कार्य की तारीफ कार्यक्षेत्र में होगी। जो लोग राजनीति के क्षेत्र में हैं उनको प्रशंसा इस दौरान मिल सकती है। धन कमाने के नए स्रोत इस राशि के जातकों को मिल सकते हैं। बीते समय में कहीं निवेश किया था तो अचानक से जबरदस्त रिटर्न आपको मिल सकता है। इस राशि के कुछ जातक अपना वाहन या घर इस दौरान खरीद सकते हैं।