मूलांक 7 वाले को आज लग सकती है हाथ कोई बड़ी डील, इन्हें भी होगी धन प्राप्ति अंक ज्योतिष

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि मंगलवार का दिन है। पंचमी तिथि आज रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। आज नागपंचमी मनायी जायेगी। आज देर रात 3 बजकर 5 मिनट तक शिव योग बना रहेगा। आज शाम 7 बजकर 28 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज भौम व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आपके सभी जरूरी कार्य पूरे हो जायेंगे, जिससे आपको प्रसन्नता मिलेगी।
मूलांक 2. आज आपको व्यापार में रुके हुए धन की प्राप्ति होगी और भौतिक साधनों का लाभ मिलेगा।
मूलांक 3. आज आपको नई खुशियां मिलेगी, यह खुशी नन्हे मेहमान से जुड़ी हो सकती है।
मूलांक 4. आज आप सुबह सैर करने जायेंगे और इस आदत को कंटिन्यू रखेंगे।
मूलांक 5. आज आपका योगदान सामाजिक कार्यों में रहेगा, जिससे कुछ व्यक्तियों की जिन्दगी बदल जाएगी।
मूलांक 6. आज आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए, विदेश जाने का प्लान बना सकते हैं।
मूलांक 7. आज बिजनेस में कोई नई डील हाथ लग सकती है, जिससे आप माला-माल हो जायेंगे।
मूलांक 8. आज किसी खास दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिनके साथ आप पूरा दिन बितायेंगे।
मूलांक 9. आज आपका दिन अच्छा रहेगा, आपके व्यवहार से सबको ख़ुशी मिलेगी।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।