कपड़े की गांठे व दवाईयों की आड़ में तस्करी, कंटेनर से पकड़ा 144 किलो डोडा चूरा

0
aac6970fb36b92c6d12679993d32a7ec

चित्तौड़गढ़{ गहरी खोज }: जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान एक कंटेनर से 144 किलो 80 ग्राम अवैध डोडा चूरा पकड़ा है। मामले में उत्तरप्रदेश के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित कंटेनर में कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपित से अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कारव्रवाई लिए निर्देश दिए हैं। चित्तौड़गढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व डिप्टी भदेसर अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में यह करार्रवाई की गई। भादसोड़ा थानाधिकारी महेंद्रसिंह व टीम ने चित्तौड़गढ़ से उदयपुर हाईवे बागुण्ड गांव के यहां नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रुकवा कर जांच की तो उसमें कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून भरे हुए थे। इन्हें हटा कर नीचे देखा तो कंटेनर में प्लास्टिक के कट्टो में भरा 144 किलो 80 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। उक्त कंटेनर व डोडा चूरा को जब्त कर चालक यूपी के बदायूं जिले के बिसोली थानांतर्गत खजुरिया निवासी ईबले हासन पुत्र अनावर अली को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ भादसोड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस करवार्रवाई में भादसोड़ा थाने के एएसआई अमीचंद व कांस्टेबल अरविंद कुमार की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *