पूर्व विधायक और पूर्व सांसद पुत्र के बीच झड़प मामले में 26 लाेगाें पर केस

बलिया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बैरिया थाना की पुलिस ने साेमवार काे पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह और बैरिया से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट मामले में दाेनाें पक्षाें की तहरीर पर 26 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि रविवार काे रामगढ़ स्थित गंगा नदी के तट पर एक दाह संस्कार में शामिल हाेने के लिए बैरिया से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जहां किसी बात काे लेकर दोनों के समर्थकों में कहासुनी के बाद मारपीट हाे गई। इस मारपीट में कई लोगों काे चोटें आईं।
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों संग लौट गए। उधर, इस घटना के बाद पूर्व सांसद के पुत्र विपुलेंद्र सिंह से बैरिया थाने के चिरैया मोड़ पर मारपीट हो गई। इसी बीच पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शिकायत लेकर बैरिया थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता काे भांपते हुए थाना प्रभारी ने एसपी को अवगत कराते हुए आसपास के पांच थानों की फोर्स बुला ली। दाे जनप्रतिनिधियाें से जुड़े मामले की जानकारी पर एएसपी कृपाशंकर और क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी भी बैरिया थाने पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे विद्याभूषण सिंह की और पूर्व सांसद पुत्र विपुलेन्द्र सिंह के समर्थक प्रशांत उपाध्याय की तहरीर पर कुल 26 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दोनों तरफ के 10 लोगों का मेडिकल कराते हुए आगे की कार्रवाई की है।