आज़मगढ़ में ईंट से कूचकर मजदूर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
12f25325317755b52f1009ff8f718679

आज़मगढ़{ गहरी खोज }: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रचनपट्टी बालाजी गांव में सोमवार की सुबह खेत के ट्यूबवेल पर एक मजदूर का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विनय प्रजापति निवासी हरिपारा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई, जो कई वर्षों से गांव में मोती चंद पटेल के यहां मजदूरी करता था।
रविवार की रात भोजन करने के बाद विनय प्रतिदिन की तरह ट्यूबवेल पर सोने चला गया था। सुबह जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि उसका शव खून से सना पड़ा है। सिर पूरी तरह कुचला हुआ था और चेहरे व शरीर पर चोटों के गहरे निशान थे। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। युवक की ईंट से प्रहार कर हत्या की गई है। दो लोंगो पर हत्या की आशंका जताई गई है। दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है और हर कोण से मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *