रामपुर और रोहड़ू में चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

0
c48120f1ccccc989bde940329251821c_1005501645

शिमला{ गहरी खोज }: जिला शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। ये कार्रवाई रामपुर और रोहड़ू थाना क्षेत्रों में की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला रविवार की रात थाना रामपुर क्षेत्र का है। यहां गश्त के दौरान न्यू नोगली इलाके में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। जांच के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 1.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान सतपाल पुत्र भादरु राम, गांव व डाकघर लौगोटी, तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इसी तरह दूसरा मामला थाना रोहड़ू क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने चिडग़ांव तहसील के शीलादेश डाकघर के निवासी सुजल उम्र 20 वर्ष को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहें और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शिमला जिला में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त, चेकिंग और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है, ताकि समाज को इस खतरे से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *