हमास के बंधक नेपाली छात्र विपिन जोशी के बारे में इजरायल को जानकारी नहीं

काठमांडू{ गहरी खोज }: हमास द्वारा इजरायल पर हमले कर बंधक बनाए गए नेपाली छात्र विपिन जोशी की अवस्था के बारे में इजरायल के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि उनकी अवस्था को लेकर अब तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि नेपाली छात्र विपिन जोशी सहित 50 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मंत्रालय के महानिदेशक इडन वार ताल ने कहा कि विपिन जोशी को लेकर अब तक इजरायल सरकार को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि हमास के साथ बंधकों की अदला बदली के समय भी उनके बारे में हमास की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया।
नेपाल की तरफ से विपिन जोशी की रिहाई को लेकर इजरायल, कुवैत, इरान सहित यूएन से भी आग्रह किया जा चुका है, लेकिन अब तक कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हमास ने मारे जा चुके लोगों के शव भी वापस किये, लेकिन विपिन के बारे में कोई पता नहीं लगा पाया। हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला करके कई लोगों की हत्या कर दी थी और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 10 नेपाली छात्रों की भी हत्या कर दी गई थी।