शिक्षा में टैबलेट की भूमिका अद्वितीय : डॉ शशिकांत

0
6b4b68d8271b43c4dba46d8ce9f26436

हरदोई{ गहरी खोज }:डा राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण सोमवार को किया गया। परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। इस अवसर पर डॉ शशिकांत पांडेय ने कहा कि इस महाविद्यालय द्वारा बच्चों को आनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रों के लिए ई लर्निंग द्वारा समस्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। शिक्षा में टैबलेट की भूमिका अद्वितीय है। तकनीकी युग में इससे छात्र विभिन्न विषयों की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी अपने स्मार्टफोन टैबलेट का उपयोग आगे की शिक्षा में भी कर सकते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष रोहित मिश्रा ग्राम प्रधान अलीपुर ने कहा कि आजकल सम्पूर्ण विश्व की जानकारी आनलाइन प्राप्त कर शैक्षिक स्तर को उन्नत किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के आनुसार पी पी टी और प्रोजेक्ट्स बनाने में यह टेबलेट सहायक सिद्ध होंगे। तकनीकी शिक्षा के द्वारा विभिन्न रास्ते सरलता से प्राप्त हो जाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता आनंद विशारद, शिवम शुक्ला, पारुल, सुमन वैष्णवी आदि महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *