दर्शन करने जा रहे तीन लोगों को वाहन ने मारी टक्कर, युवती की मौत

औरैया{ गहरी खोज }: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर 12 बजे नेशनल हाईवे पर साईं मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देवकली मंदिर दर्शन को जा रहे तीन लोग उस समय घायल हो गए जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में इटावा जनपद के ताले का नगरा निवासी पलक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ग्राम कल्ले का पुरवा निवासी राजा और उसकी बहन पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में देख पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को 50 सैया अस्पताल औरैया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पलक ने दम तोड़ दिया। राजा और पूनम को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
पलक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मृतका पलक रविवार को ही अपनी नानी के घर आई थी और गांव में कांवड़ चढ़ाने के बाद देवकली मंदिर में दर्शन को जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि एक युवती मौत हो गई है। दो घायलों का इलाज जारी है । घटना की सूचना पर परिजन भी मौके आ गए हैं।