ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह कांवड़ियें घायल, गुस्साएं साथियाें ने लगाया जाम

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार सुबह पांच बजे नेशनल हाइवे पर बिठूर से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छह कांवड़ियें घायल हाे गए। हादसे से नाराज कांवड़ियाें ने जाम लगा दिया।
सीओ अशोक कुमार ने बताया कि हाइवे पर आज सुबह ट्रक से एक कांवड़ियाें के पिकअप की टक्कर हाे गई थी। इस हादसे में छह कांवड़ियें घायल
हाे गए थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र औरैया शहर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी पर कांवड़ियों ने नाराजगी में रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचकर जाम लगाए कांवड़ियों काे समझाने का प्रयास किया गया। वहीं इस बीच पुलिस की कांवड़ियाें से तीखी नोकझोंक भी हुई। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि एक सिपाही ने उनके साथ अभद्रता और धार्मिक भावनाएं आहत कीं, जिससे गुस्सा भड़का है। जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे कांवड़ियों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और घंटों जाम लगाए रहे। सीओ और प्रशासनिक अधिकारियाें ने काफी मशक्कत के बाद कांवड़ियाें के गुस्से काे शांत कराया। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिले में पहले से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।