बाराबंकी के महादेवा में पाैने दाे लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

पिछले साेमवार काे ढाई लाख से अधिक भक्त पहुंचे थे
बाराबंकी{ गहरी खोज }: श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाराबंकी जिले में स्थित लोधेश्वर महादेवा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिले ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी श्रद्धालु जलाभिषेक और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला और मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि सुप्रसिद्ध शिव मंदिर लोधेश्वर महादेवा में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार की संध्या से ही लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, जालौन, उरई, झांसी, फैजाबाद, रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बहराइच सहित प्रदेश के तमाम जिलाें से भारी संख्या में शिव भक्त महादेवा पहुंच रहे हैं। रविवार की आधी रात और साेमवार दाेपहर तक लगभग पाैने दाे लाख श्रद्धालु जलाभिषेक और दर्शन कर चुके हैं। पिछले साेमवार काे ढाई लाख से अधिक भक्त पहुंचे थे। रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं की यह संख्या तीन लाख से अधिक होने की उम्मीद है। श्रद्धालु लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं। पुजारी ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर और मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आधी रात को ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खाेल दिए थे। श्रद्धालु जालीदार बैरिकेडिंग के अंदर कतार बद्ध होकर लोटे में जल पुष्प बेलपत्र व अन्य पूजन सामग्री लेकर पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए बम बम भोले के जयकारों के साथ महादेव के दर्शन कर रहे हैं। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था काे मद्देनजर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरे और ड्राेन से हर गतिविधियाें पर नजर रखी जा रही है।