हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे दाे डाक कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत

0
7493eebd103430944d82694b53139588

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बाइक सवार दो डाक कांवड़ियों को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। जबिक एक साथी घायल है। सूचना पर मूंढापांडे थाना की पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की। वहीं घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मूंढापांडे थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र स्थित गांव करुआताल निवासी माधोराम (23), आकाश (24) और अमर सिंह (17) गांव के अन्य लोगों के साथ बाइक से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। रविवार रात्रि गंगाजल लेने के बाद सभी बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
सोमवार सुबह एक बाइक पर सवार तीनों मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित दलपतपुर पराग फैक्टरी के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों कांवड़ियें घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने माधोराम और आकाश को मृत घोषित करते हुए शवाें काे मोर्चरी में रखवा दिया। घायल अमर सिंह का उपचार जारी हैै। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतकाें के परिवार काे सूचना दे दी गई है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *