सीबीआई ने नासिक में रेलवे अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नासिक में मध्य रेलवे की ट्रैक्शन मशीन वर्कशॉप में एक सेक्शन इंजीनियर को 15 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इंजीनियर का नाम विजय चौधरी है। उस पर रेलवे के कामों में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की गुणवत्ता रिपोर्ट जारी करने के लिए घूस लेने का आरोप है।
सीबीआई के मुताबिक, शिकायत मिली थी कि इंजीनियर ने रेलवे के कामों में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की पैकिंग की आपूर्ति से जुड़ी हुई गुणवत्ता जांच रिपोर्ट जारी करने के लिए इससे जुड़ी एक निजी कंपनी से 15 हजार रुपये की घूस मांगी थी। इसके बाद कंपनी मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने जाल बिछाकर इंजीनियर चौधरी को रंगेहाथों 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विजय के कार्यालय और आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली गयी। जहां सीबीआई को कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। फिलहाल सीबीआई मामले की गहनता से जांच कर रही है।