प्रधानमंत्री से मिले नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल की आपदा पर मांगी एरिया स्पेसिफिक राहत

शिमला{ गहरी खोज }: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए भारी नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हालिया आपदा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि इस आपदा में न केवल लोगों के घर तबाह हुए, बल्कि कई जगहों पर जमीनें भी बह गईं, जिससे प्रभावितों के पास पुनः घर बनाने के लिए भी स्थान नहीं बचा है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों के पुनर्वास के लिए ‘वन संरक्षण कानून’ में रियायत दी जाए ताकि उन्हें सुरक्षित स्थलों पर बसाया जा सके।
जयराम ठाकुर ने हिमाचल के भौगोलिक और पर्यावरणीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को ‘एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लक्षित मदद से प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्निर्माण संभव हो सकेगा। ठाकुर ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से राज्य में कुल 1200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है, जिसमें केवल सराज विधानसभा क्षेत्र में ही 1000 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति आंकी गई है।
गाैरतलब है कि बीते 30 जून की रात सराज, करसोग और नाचन क्षेत्र में कुल 42 लोगों की जान गई, जिनमें 29 मौतें अकेले सराज से हुईं हैं। 500 से अधिक घर पूरी तरह बह गए और 1000 घर क्षतिग्रस्त हुए जो अब रहने योग्य नहीं हैं। वहीं मण्डी जिला के ही धर्मपुर के स्याठी गांव के पूरी तरह जमींदोज हो जाने से वहां के लोग अब भी खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारणों का वैज्ञानिक अध्ययन कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब तक इन आपदाओं के मूल कारणों को समझा नहीं जाएगा, तब तक हर साल जान-माल का नुकसान होता रहेगा। नेता प्रतिपक्ष ने आपदा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में दिए गए हर संभव सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।