घर के मेन गेट पर नहीं रखना चाहिए ये 5 चीज, हो जाएंगे गरीब

0
ghar-ka-main-gate-1753693149

धर्म { गहरी खोज } : घर में मेन गेट को आने-जाने का रास्ता ही नहीं बल्कि घर की खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का रास्ता भी माना गया है। वास्तु शास्त्र में मेन गेट या मुख्य दरवाजे को जरूरी माना गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि इस जगह पर कुछ गलत चीजों को रख दिया जाए तो इसकी सीधा असर हमारे जीवन, सेहत और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी चीजों को दरवाजे के सामने रख देते हैं, जिससे घर में कलह, तनाव और आर्थिक तंगी होने लगती है। ऐसे में हम आपको आज कुछ चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जो दरवाजे पर कभी नहीं रखनी चाहिए.

कचरा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर के मुख्य दरवाजे के पास गंदगी या कचरा रख दिया गया हो तो यह घर में निगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देता है। गंदगी से जुड़ी ऊर्जा वहीं रूक जाती है और तरक्की में रुकावट आने लगती है। इससे घर के लोगों में आपसी झगड़े होने लगते हां और आर्थिक तंगी का हाल बन जाता है। ऐसे में कोशिश रहे कि घर के मेन गेट के पास कचरा या गंदगी न रहे।

फैले हुए जूते चप्पल
दरवाजे के पास कभी भी फैले हुए जूते चप्पल नहीं होना चाहिए, इससे भी घर में अव्यवस्था फैलती है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है। इसके अलावा, जूते-चप्पल से निकलने वाली निगेटिव एनर्जी आपके हेल्थ पर भी बुरी असर डालती है।

खुला झाड़ू रखना
झाड़ू को लक्ष्मी की प्रतीक माना गया है, इसलिए दरवाजे के पास झाड़ू रखना या उस पर पैर रखना अपशकुन माना जाता है। झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखें या कोने में रखें। माना जाता है अगर झाड़ू घर के कोने के पास है तो घर में बरकत नहीं होती।

मनी प्लांट
मेन गेट के सामने मनी प्लांट को लगाना भी शुभ नहीं माना जाता है, इससे धन की ऊर्जा बाहर चली जाती है और जातक पर आर्थिक तंगी के माहौल बन जाते हैं।

दरवाजे के सामने के बिजली का खंभा या तार
अगर मेन गेट के सामने से बिजली का खंभा या तार लटक रहा है, तो ये वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं मानी जाती। इससे विशेषकर घर की महिलाएं मानसिक तनाव में रहती है और सेहत की परेशानी से जूझती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *