अवसानेश्वर मंदिर में करंट उतरने से भगदड़,दो मरे,30 घायल

0
2025_7$largeimg28_Jul_2025_141359250

बाराबंकी { गहरी खोज } :उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को करंट उतरने से मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी जबकि 30 से अधिक घायल हो गये जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुये मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सावन का तीसरा सोमवार होने के चलते श्रद्धालु प्रातः तीन बजे से मंदिर में जल अभिषेक करने के लिये कतारबद्ध थे कि इस बीच मंदिर के बाहर लगे टीन शेड पर बिजली का तार टूट कर गिर गया जिससे करंट उतर आया और भगदड़ मच गई।
उन्होने बताया कि भगदड़ में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए जिन्हें तत्काल हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। पांच लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां पर उनकी हालत चिंता जनक बताई जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके में पहुंच गये और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरु किया गया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया जिससे टीन शेड में करंट दौड़ गया।
मृतकों में एक की पहचान थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) के तौर पर की गयी है जबकि एक अन्य श्रद्धालु के शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसे प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंच कर संभाल लिया। घटना के बाद मंदिर में आए लोग नियमित तरीके से दर्शन-पूजा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *