ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी : पुलिस उपमहानिरीक्षक

0
6303040b98a53feb3a7ce89fdb95f641

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जनपदों में ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाहों पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने रविवार को सख्ती दिखाते हुए कहा कि ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगभग 10 दिन पहले मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों के अनेकों गांवों में शुरू ड्रोन की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले में सबसे पहले ड्रोन उड़ने की चर्चा शुरू हुई थी। अमरोहा से संभल और फिर मुरादाबाद से होते हुए ड्रोन उड़ने की अफवाह रामपुर तक पहुंच गई। पिछले दिनों में मुरादाबाद महानगर व जिले के कई मोहल्लों में ड्रोन उड़ने के दावे किए गए हैं। मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा, कांठ, छजलैट, मैनाठेर, भोजपुर, भगतपुर, मूंढापांडे, कुंदरकी, कटघर और थाना मझोला क्षेत्र के गांवों में लोगों के बीच दिनभर ड्रोन उड़ने की चर्चा रहती और रात होते ही फिर ड्रोन उड़ रहे हैं का शोर मचने लगता है। वहीं मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस, थाना मूंढापांडे, कुंदरकी व पाकबड़ा में तो ड्रोन की अफवाह की वजह से कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हुई है। दिन का चैन और रात की नींद खो चुके ग्रामीण रात रात भर पहरा देकर समय व्यतीत कर रहे हैं। गांव-गांव में युवाओं की टोलियां बन गई हैं। यह टोलिया गांव की सीमाओं से लेकर चौपाल तक अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री दे रही हैं। पुलिस टीमें भी लगातार गांव-गांव गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है कि बेवजह परेशान न हों और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और पोस्ट शेयर करने से बचें जिससे माहौल खराब हो रहा है।
इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि बीते दिनों मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा, संभल और रामपुर में ड्रोन मिलने का मामला प्रकाश में आया था, जब उसकी जांच कराई गई तो पता लगा वह खिलौने वाला ड्रोन था। उसमें न तो कैमरा लगा हुआ था न ही कोई अन्य डिवाइस थी। उन्होंने कहा कि खिलौने वाले ड्रोन कैसे भिन्न-भिन्न से स्थानों पर पहुंचे,इसकी भी जांच कराई जा रही है। डीआईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ड्रोन को लेकर वायरल हो रहे मैसेज को भी कोई भी व्यक्ति शेयर न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *