इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई कार खाई में गिरी

देवास{ गहरी खोज }: इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन में शामिल बेड़ामऊ और पोलाय के बीच रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां कमलापुर थाना क्षेत्र में एक कार हाइवे किनारे पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित हाेकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लाेगाें की माैत हुई है। मृतकाें में 2 महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं दाे लाेग गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। कमलापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के बाद लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सुनीता पुरोहित, नेहा पुरोहित और अभिषेक पुरोहित के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के है। वहीं दो लोग गंभीर घायल है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। यह सभी लोग सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बोरखेड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसे का कारण कार चालक को नींद लगना बताया जा रहा है। फिलहाल कमलापुर पुलिस जांच में जुटी है।