अंतर्जनपदीय वाहन चाेर गिराेह के दाे सदस्य गिरफ्तार

अमेठी{ गहरी खोज }: काेतवाली पुलिस नेे रविवार काे अंतर्जनपदीय वाहन चाेर गिराेह के दाे सदस्याें काे गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल, पुर्जे, एक ग्राइंडर और वेल्डिंग मशीन बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में पत्रकाराें काे बताया कि रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र स्थित डेढ़ पसार गांव के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दो व्यक्तियों को राेककर पूछताछ की। मोटरसाइकिल पर अपूर्ण नंबर प्लेट लगी थी।माेटर साइकिल सवार युवक ने अपना नाम ग्राम ठेंगहा निवासी मोहम्मद सलमान व तलिया भवानीपुर निवासी प्रीतम वर्मा बताया। मल्लूपुर में उमापुर मोड़ के पास प्रीतम की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान है।
सलमान ने चाेरी की बात स्वीकाराते हुए बताया कि हम लोग पड़ोसी जनपद रायबरेली, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। इसके बाद उन वाहनाें काे प्रीतम की दुकान पर ले जाकर नंबर प्लेट हटा देते हैं। गाड़ियों के पुर्जे खोलकर अथवा काटकर अलग-अलग जगह पर कबाड़ में बेचते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर प्रीतम वर्मा की दुकान से चोरी की मोटरसाइकिलें और उनके विभिन्न पुर्जे बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त मोहम्मद सलमान के ऊपर अमेठी जिले के मुंशीगंज, संग्रामपुर तथा रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाने में कुल मिलाकर सात आपराधिक मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं। फिलहाल दोनों शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।