आईजी के निर्देश पर रामगढ़ थाना प्रभारी हुए लाइन क्लोज, ओडी पदाधिकारी सस्पेंड

0
4d728bf057eaac4aace86882f6ecc707

रामगढ़{ गहरी खोज }: रामगढ़ थाना से फरार आफताब अंसारी के मामले में आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी के निर्देश पर एसपी अजय कुमार ने कार्रवाई की। रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया है। साथ ही ओडी पदाधिकारी सलीमुद्दीन खां को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रहरी संत्री में तैनात गृहरक्षक अजय करमाली और नीमा चंद्र महतो को रामगढ़ थाना से सेवा मुक्त कर दिया गया है । साथ ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। एसपी अजय कुमार ने यह जानकारी रविवार को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *