प्रौद्योगिकी की मदद से पक्षियों की 40 से ज्यादा प्रजातियों की पहचान हुयी: मोदी

0
2025_7$largeimg27_Jul_2025_140814743

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से पक्षियों की 40 से ज्यादा प्रजातियों की पहचान हुयी है।
उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के संबोधन में कहा, “हाल ही में एक ऐसा ही शानदार प्रयास हुआ है, जगह है – असम का काजीरंगा नेशनल पार्क। वैसे तो ये इलाका अपने गैंडों के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार चर्चा का विषय बना है, यहां के घास के मैदान और उनमें रहने वाली चिड़ियां। पार्क इलाके में पहली बार ‘ग्रासलैंड बर्ड सेंसस’ हुआ है। आप जानकर खुश होंगे कि इसकी वजह से पक्षियों की 40 से ज्यादा प्रजातियों की पहचान हुई है। इनमें कई दुर्लभ पक्षी शामिल हैं।”
उन्होंने कहा, “आप सोच रहे होंगे इतने पक्षी कैसे पहचान में आए! इसमें प्रौद्योगिकी ने कमाल किया। पक्षियों की गिनती करने वाली टीम ने आवाज रिकॉर्ड करने वाले यंत्र लगाए। फिर कंप्यूटर से उन आवाजों का विश्लेषण किया। एआई का उपयोग किया। सिर्फ आवाजों से ही पक्षियों की पहचान हो गई और वो भी बिना उन्हें परेशान किए। “सोचिए! प्रौद्योगिकी और संवेदनशीलता जब एक साथ आते हैं तो प्रकृति को समझना कितना आसान और गहरा हो जाता है।”
उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि हम अपनी जैव विविधता को पहचान सकें और अगली पीढ़ी को भी इससे जोड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *