सीएम योगी के मार्गदर्शन पर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में भी बहाएगा ज्ञान की गंगा : सतनाम सिंह संधू

कानपुर{ गहरी खोज }: यह सेंटर स्टूडेंट्स की उद्यमशीलता संबंधी आकांक्षाओं में सहयोग करेगा और उनके इन्नोवेशन को साकार करने के लिए संसाधन, मार्गदर्शन और बुनियादी ढाँचा प्रदान करके उनके स्टार्टअप विचारों को विकसित करेगा। आगामी 2025-26 अकादमिक सेशन से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय प्रदेश में पेश किए जा रहे 39 इंडस्ट्री ड्रिवन, फ्यूचर रेडी अकादमिक प्रोग्राम छह प्रमुख क्षेत्रों में करवाए जा रहे हैं, जिनमें इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट, हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज, ह्यूमेनिटी और लीगल स्टडीज शामिल हैं। यही नहीं आने वाले दिनाें में सीएम योगी के मार्गदर्शन पर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में भी ज्ञान की गंगा बहाएगा। यह बातें शनिवार काे उन्नाव में सीएम याेगी द्वारा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की उन्नाव शाखा के उद्घाटन के दाैरान विश्वविद्यालय के निदेशक व राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कही।
आगे कहा कि मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वर्तमान में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अपने सफलतापूर्वक 13 साल पूरे करने के बाद अब यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में भी सफलता के नए आयाम रचने जा रहा है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय भारत का पहला आई एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन के साथ प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए है।
लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर उन्नाव स्थित 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 100 से ज्यादा एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई है। यहां के विशाल स्मार्ट कैंपस में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, टिकाऊ डिजाइन, एडवांस्ड रिसर्च, मेकरस्पेस और वर्ल्ड क्लास फेकल्टी और इंडस्ट्री मेंटर्स शामिल हैं। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश उन्नाव में स्टूडेंट्स को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेंटर फॉर यूनिवर्सल बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप (क्यूब) का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया।
उन्नाव में स्थापित चंडीगढ़ विश्विद्यालय ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेंट और कॉमर्स के क्षेत्र में अगली पीढ़ी के इंडस्ट्री कोलेबोरेटिव प्रोग्राम्स की पेशकश के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके 20 से अधिक ग्लोबल और भारतीय कंपनियों के साथ कोलेबोरेशन की है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने वाली उद्योग की दिग्गज कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, एसएएस, रैबिट एआई, क्विक हील, केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी, एनएसई और ग्रांट थॉर्नटन शामिल हैं।