चाचा ने भतीजा को नदी में फेंककर ली जान

0
8021902f51c108f37a5170f2288988f7

नगांव{ गहरी खोज }: नगांव जिले के सामागुरी बरभेटी इलाके में एक मासूम बच्चे की हत्या उसके चाचा द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 25 जुलाई को नगांव के कटठिटोली बरहेला गांव के गौरी प्रिया दास नामक बच्चे को उसके पिता और दो चाचा उसके मामा के घर से लेने पहुंचे थे। गर्मी की छुट्टी के दौरान गौरी प्रिया दास अपने मामा के घर पर था। मृतक गौरी प्रिया दास को उसके मामा के घर से लाया। मृतक का चाचा विकास दास अपने घर के पास से बहने वाली कलंग नदी में उसको फेंककर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे का शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने खटियाल थाना का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारे विकास दास की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस दर्ज प्राथमिक की आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *