अशलील वीडियो बना, युवती को ब्लैकमेल कर किया यौन शोषण

जींद{ गहरी खोज }: महिला थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म कर अशलील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक यौन शोषण करने पर तीन लोगों के खिलाफ यौन शोषण करने, आईटी एक्ट, धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिसार जिले की रहने वाली एक युवती ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जींद निवासी सोमबीर से जान पहचान रही है। सोमबीर उसे 23 मई 2023 को रानी तलाब के निकट होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसकी अशलील वीडियो तथा फोटो बना ली। जिसके बाद आरोपित ने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। गत 21 जुलाई को भी आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बारे में उसने आरोपित के माता-पिता को अवगत करवाया तो उन्होंने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित सोमबीर, पिता आजाद, उसकी मां के खिलाफ दुष्कर्म व यौन शोषण करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी मोनिका ने बताया कि हांसी पुलिस से जीरो एफआईआर मिली है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।