वैष्णो देवी दर्शन करने गया था परिवार, चोरों ने घर से नकदी और आभूषण किए पार

0
ebcc78c5aeea2975432b9f9b08093b74

जालौन{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश के जालाैन जनपद के एट कोतवाली क्षेत्र के सिहारी वार्ड नंबर 5 में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करके करीब दो लाख रुपये नकद, 100 ग्राम सोने के आभूषण और एक किलो चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हुए थे। मकान मालिक अनिल कुमार सोनी (पुत्र रमेशचंद्र) ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 20 जुलाई को वैष्णो देवी और अन्य स्थानों की यात्रा पर गया था। 25 जुलाई की रात करीब 2 बजे जब वह घर लौटा, तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला तो लगा था, लेकिन अंदर बरामदे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर उसने पाया कि बड़ी और छोटी अलमारियों, तिजोरी और बक्सों के ताले तोड़ दिए गए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
अनिल सोनी, जो कि एक ज्वैलर हैं, ने बताया कि चोरों ने उनकी तिजोरी से दाे लाख रुपये नकद ले गए इसके अलावा, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की केबल, हार्ड डिस्क, डीवीआर और वाईफाई सहित पूरा सुरक्षा सिस्टम भी उखाड़कर ले गए, ताकि कोई सबूत न बचे।
अनिल ने बताया कि उसके बड़े भाई ने रात 10 बजे तक घर के बाहर बल्ब जलते हुए देखा था, लेकिन जब वह रात 2 बजे लौटा, तो बल्ब बुझा हुआ था। चोरों ने बिजली के तारों को भी काट दिया था, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की गई। इस मामले में एट कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *