मणिपुर में सुरक्षा बलाें ने प्रतिबंधित संगठनों के तीन कैडर काे किया गिरफ्तार

0
d6abe7bbb8847f4f72b0f26c94c01098

इम्फाल{ गहरी खोज }:मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में इम्फाल वेस्ट और थौबल जिलों में चलाए गए अभियानों के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े तीन सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में संगठित उगाही रैकेट चलाने में लिप्त बताए जा रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इम्फाल वेस्ट के पटसोई थाना क्षेत्र के सलाम ममांग लैकाई स्थित आवास से सोरोखैबम इनाओचा सिंह उर्फ रोमेश (47) को गिरफ्तार किया गया। वह कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) का कैडर है और लंबे समय से क्षेत्र में उगाही अभियान में संलिप्त रहा है। उसके पास से बरामद सामानों में तीन मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के लेटरहेड वाले पांच उगाही नोट तथा केसीपी (पीडब्ल्यूजी) और रिवेन्यू आफिसर (आरओ) नामक दो सील स्टैम्प शामिल हैं।
शुक्रवार को थौबल जिले के ओइनाम सावोमबंग मयाई लैकाई में छापेमारी कर ओइनाम रंजीता देवी उर्फ एराई लैमा (38) को हिरासत में लिया गया। वह आरपीएफ/पीएलए से जुड़ी है और स्कूल, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों से उगाही करने की गतिविधियों में सक्रिय थीं।उसके पास से जब्त की गई सामग्रियों में तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड तथा पीड़ितों के नाम और संपर्क विवरण वाले कई नोटपैड व दस्तावेज शामिल हैं।
इसके अलावा तीसरी कार्रवाई में थौबल जिले के ही लेइरोंगथेल पित्रा क्षेत्र से अहंथेम सुरजीत सिंह (29) को गिरफ्तार किया गया। वह वांगजिंग एसके लैकाई का निवासी और पीएलए का सक्रिय सदस्य है। वह न सिर्फ उगाही, बल्कि नए कैडरों की भर्ती और धमकी देने जैसी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। तीनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इनके नेटवर्क व संपर्क सूत्रों की गहराई से जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *