नवादा में घूसखोर राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी 50 हजार के साथ गिरफ्तार

0
ad09de86f3bcf90178273e6b2828701e

नवादा{ गहरी खोज }: बिहार में नवादा जिले के सिरदला प्रखंड में शुक्रवार को पटना निगरानी विभाग की कर्रवाई में सिरदला अंचल कार्यालय में 50 हजार रूपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पटना निगरानी थाना से पहुंची निगरानी पुलिस् ने बड़ी कारवाई की । जिस में निगरानी ने 50 हजार रूपये बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई । निगरानी विभाग पटना से पहुंची निगरानी विभाग के अनुसंधान कर्ता डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि परिवादी उमेश कुमार, ग्राम पंचायत चौकियां ,ग्राम बनियाडीह के द्वारा निगरानी को 10 जुलाई को एक शिकायत प्राप्त हुआ था । निगरानी थाना कांड संख्या 55/25, दिनांक 24 जुलाई 2025 को दर्ज किया था ।
जांच में राजस्व कर्मचारी के द्वारा 50 हजार रूपये 6 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांग किया गया था । जो जांच में सत्य पाया गया । जिसे शुक्रवार को सिरदला अंचल के राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रूपये घुस लेते अंचल कार्यालय के गार्ड रुम के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसे आगे की कार्रवाई के लिए पटना निगरानी थाना ले जाया जा रहा है । कार्रवाई के दौरान पटना से पहुंची टीम में इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद,राजीव कुमार सिपाही, हिमांशु कुमार सिपाही,शशिकांत कुमार अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *