दाे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल: आरोपिताें की गिरफ्तारी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी

0
cf0f814fe7183776f8fe1359c30ea43e

बरेली{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में शुक्रवार काे दाे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल का मामला सामने आया है। आरोपिताें ने सिर्फ महिलाओं को बदनाम करने की साजिश नहीं रची, बल्कि उनके पति और अन्य परिजनों के नम्बर पर भी आपत्तिजनक फोटो भेजकर परिवार को मानसिक यातना दी है। मामला सामने आने के बाद पीड़ित परिवारों ने बारादरी थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का यह भी कहना है कि यदि जल्द आरोपिताें की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
घटना 13 जुलाई की शाम करीब 6:07 बजे की बताई जा रही है। बारादरी इलाके में रहने वाले एक युवक के मोबाइल पर अचानक उसकी पत्नी की मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीर आ गई। इसके कुछ ही देर बाद उसके साढ़ू को भी उसकी पुत्रवधू की एडिटेड तस्वीरें भेज दी गईं। तस्वीरें इतनी अश्लील थीं कि दोनों महिलाएं देखते ही बदहवास हो गईं। परिजनों ने बताया कि इन तस्वीरों के वायरल होने से परिवार की साख खतरे में पड़ गई है। महिलाएं गहरे सदमे में हैं और घर से बाहर निकलने से भी डर रही हैं। मोहल्ले में चर्चा का विषय बनने के बाद सामाजिक प्रतिष्ठा को भी गहरी चोट पहुंची है।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वे लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन नतीजा सिफर है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।
बारादरी थाना के प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *