25-25 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार देर रात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित थे। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात जीआईसी कॉलेज की बाउंड्रीवाल वाली सड़क पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को घेरकर अभियुक्तों से पूछताछ की। युवकों ने अपना नाम नीरज, पिंटू और प्रकाश चंद्र निवासी कमालगंज, फर्रुखाबाद बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुछ रुपये बरामद हुए।थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अभियुक्त काफी से जिले में पॉकेट मारने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 19 जुलाई को भी तीनों ने महानगर क्षेत्र में जेब काटने की घटना की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित है। इससे पहले 23 जुलाई की रात को पुलिस ने कुलदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने इन तीनों का नाम बताया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।