मास्क लगाकर करता था चोरी, शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

0
015e38ba8da96fcea76c7fed67c75434

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: थाना रसूलपुर, रामगढ़, उत्तर पुलिस एवं एसओजी टीम ने गुरुवार देर रात शातिर चोर अलीशान उर्फ निदान उर्फ विकास को मुठभेड में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कब्जे से आभूषण व लाखों की नकदी बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 8 जुलाई को थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक मकान में आभूषण व नकदी चोरी की घटना हुई थी। जिसकी जांच की गई तो अलीशान पुत्र मौहम्मद खान का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गुरुवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना पर नगला बरी चौराहा, फतेहाबाद रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान अलीशान पुत्र मौहम्मद खान निवासी थाना रामगढ़ के रुप में हुई है जो चोरी की घटना में वांछित है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी का माल बेचकर प्राप्त किये गये 04 लाख 05 हजार रुपए, चोरी के आभूषण व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह रात्रि के समय मास्क लगाकर घरों में घुसकर चोरी करता था। अभियुक्त ने थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत 05, थाना शिकोहाबाद व रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत 02-02 तथा थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 01 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिनसे सम्बन्धित चोरी का माल आभूषण व 26 हजार रुपए अभियुक्त की निशांदेही पर अभियुक्त की पत्नी से बरामद हुआ है। अभियुक्ता निदा को माल की बरामदगी सहित गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *