‘डीएसपी की पाठशाला’ के 140 छात्र जेपीएससी की परीक्षा में सफल

0
d2ed32344b5edda0c36e2ce68df68ad6

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड पुलिस के तेज तरार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विकास चंद्र श्रीवास्तव की पाठशाला से इस वर्ष 140 अभ्यर्थियों ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में बाजी मारी है। इनमें से चार छात्रों ने टॉप टेन (10) में जगह बनाई है। पुलिस उपाधीक्षक विकास चंद्र श्रीवास्तव वर्दी वाले टीचर के नाम से मशहूर है।इस वर्ष उनकी पाठशाला से जिन 140 अभियर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा पास की है, उनमें स्टेट टॉपर आशीष अक्षत, अभय कुजूर (दूसरा रैंक), श्वेता (पांचवां रैंक) और संदीप प्रकाश (आठवां रैंक) शामिल हैं। दरअसल, डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव 2012 से छात्रों को बिना फीस के पढ़ा रहे हैं। उनका यूट्यूब में डीएसपी की पाठशाला के नाम से प्रोफाइल है, जिसमें वो अभ्यर्थियों को पढ़ाते हैं।
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव अपने पाठशाला के छात्रों की सफलता से काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि दिनभर नौकरी करने के बाद रात में जो अपना व्यक्तिगत समय मिलता है, उसी में वह छात्रों को पढाया करते हैं। अवकाश के दिन कक्षा की अवधि और बढ़ जाती है। उनकी ऑनलाइन क्लास में न केवल झारखंड, बल्कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडू सहित केश के कई अन्य राज्यों के छात्र भी शामिल होते हैं। डीएसपी विकास चंद्र ने बताया कि उनके पिता भी एक शिक्षक थे। उन्होंने समाज के प्रति दायित्व की उन्हें एक सीख दी थी। वह उसी का अनुसरण कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि उनके इस काम में परिवार का भी पूरा सहयोग मिलता है। उल्लेखनीय है कि जेपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 25 जुलाई, शुक्वार को जारी कर दिया है। इसमें कुल 342 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *