छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री माेदी काे लिखा पत्र

रायपुर{ गहरी खोज } :उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा तो दे दिया, किन्तु अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं । इस कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को वरीयता देने की मांग की है। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश बैस का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुझाया है। दीपक बैज ने आज शुक्रवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं, जो देश के उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। उन्होंने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का जिक्र करते हुए कहा कि वो सात बार सांसद रहे हैं। झारखंड, त्रिपुरा, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।