राजनीतिक लड़ाई सीधी हो, परिवार को न घसीटें : बाबूलाल मरांडी

रांची{ गहरी खोज }: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राजनीतिक लड़ाई सीधे होनी चाहिए। परिवारों, सहयोगी और समर्थकों को निशाना बनाना एक स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं है।
मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी अपनी जगह है, लेकिन इस प्रतिस्पर्धा में नेताओं के समर्थकों या विशेषकर महिलाओं और परिवार को घसीटना राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है। उन्होंने लिखा है कि सुनने में आया है कि सांसद निशिकांत दुबे की धर्मपत्नी पर 47वां मुकदमा दर्ज किया गया है और सांसद निशिकांत के समर्थक देवता पांडेय को गिरफ़्तार भी किया गया है। संभव है कि यह सब आपकी (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) जानकारी के बिना हुआ हो और आपके कुछ महत्वाकांक्षी अधिकारियों का कारनामा हो। ऐसे अफसर वही लोग हैं जिन्होंने अतीत में अपने निजी स्वार्थ के लिये आपको इस्तेमाल किया और मुसीबत में डाला।
उन्होंने मुख्यमंत्री सोरेन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे अफसरों से बचिए। ये अधिकारी आपको अनावश्यक विवादों में घसीट कर आपकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राजनीतिक लड़ाई सीधे होनी चाहिए, परिवारों और सहयोगी, समर्थकों को निशाना बनाना एक स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं है। आशा है आप इस मामले का संज्ञान लेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सत्ता का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिशोध के लिए न हो।