अवैध प्रेम संबंध से हुई हत्या मामले में शामिल सहयोगी आरोपित गिरफ्तार

काेंड़ागांव{ गहरी खोज }: जिले के थाना माकड़ी पुलिस ने अवैध प्रेम संबंध से जुड़े हत्या के मामले में शामिल सहयोगी फरार आरोपित सेवन गोंड काे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। जिसे थाना माकड़ी में कार्रवाई उपरांत आज गुरूवार काे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जून 2025 काे ग्राम मगेदा जंगल पाउरवेल उड़ीसा जाने वाली कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने की सूचना पर थाना माकड़ी में मर्ग कमांक 27/2025 धारा 194 भा.नाग.सु.सं. के तहत दर्ज कर मामला हत्या से संबंधित होना पाये जाने से धारा 103 भा.न्या.सं. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई। विवेचना के दरम्यान अज्ञात मृतक की पहचान धरमसिंह नेताम ग्राम उमरगांव थाना सिहावा के रूप में की गई। विवेचना की प्रत्येक कड़ी को जोड़ते हुए प्राप्त मोबाईल नंबरों के आधार पर मृतक की पत्नी रवीना नागरची उर्फ रविना नागेश एवं उसका प्रेमी बिदेश मरकाम का तकनीकी माध्यम से संपर्क स्थापित होने से एवं पूछ-ताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से पूर्व दिनों 12 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया है।
आरोपितों से पूछताछ के दौरान हत्या में सहयोगी एक अन्य आरोपित सेवन गोंड निवासी संबलपुर थाना कुंदई जिला नबरंगपुर उड़ीसा का नाम बताया था, जो कि प्रकरण के आरोपितों के गिरफ्तारी दिनांक से पुलिस की गिरफ्तारी की डर से फरार था। पुलिस की विवेचना पतासाजी के दौरान आज 24 जुलाई को मुखबिर सूचना एवं तकनीकी माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त फरार आरोपित पुलिस से बचने के लिए अपने गृह ग्राम से अपने रिश्तेदार के घर धमतरी की ओर जाने की सूचना मिली थी, जहां टीम के द्वारा उक्त आरोपित को ग्राम गम्हरी बाजार चौक के पास रोककर नाम पूछकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर घटना में शामिल होना स्वीकार किया है तथा घटना के दिन उपयोग में लाये मोटरसाइकिल जिस पर सवार था, उसी मोटरसाइकिल का होना अवगत कराया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 5 यू 9226 एचएफ डिलक्स एवं बिना सिम लगा मोबाईल को पेश करने से कार्रवाई की गई है।