हुंडई कार से बकरी चुराने वाले अंतरजनपदीय गैंग के सात सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार

बांदा{ गहरी खोज }: थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने 23-24 जुलाई की रात एक सक्रिय अंतरजनपदीय बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सात सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य हुंडई कार से रात्रि के समय योजनाबद्ध तरीके से बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 26 बकरियां, एक हुंडई कार, तीन अवैध तमंचे, और कारतूस बरामद किए हैं। गिरोह चोरी की गई बकरियों को महोबा, हमीरपुर और बांदा जैसे जिलों से लाकर पास के जनपदों में बेचते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 23-24 जुलाई की रात थाना मटौंध और एसओजी की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बकरी चोर आलमखोर के पास चोरी की बकरियों के साथ रुके हुए हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
जैसे ही पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इकरास उर्फ इकरार उर्फ लल्ले खां, मलश खां और वहीद उर्फ लाला उर्फ जावेद के पैर में गोली लग गई। तीनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे पूर्व नियोजित योजना के तहत रात के समय हुंडई कार से बकरी चोरी करते थे। इनमें से 13 बकरियां 12-13 जुलाई की रात थाना मटौंध के ग्राम अछरौंड से और अन्य 13 बकरियां जनपद हमीरपुर से चोरी की गई थीं। गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में तोहीद खां पुत्र सुलेमान खां, सिकारस खां पुत्र इकारस खां,
अन्ताश खां पुत्र फजल खां और आकम खां उर्फ छोटू पुत्र फजल खां शामिल हैं। सभी काशीराम कॉलोनी, थाना कोतवाली महोबा के निवासी हैं। जांच में सामने आया है कि इन सभी के खिलाफ पहले से विभिन्न जिलों में 5 से 6 गैंगस्टर और चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने और किन-किन स्थानों पर चोरी की घटनाएं की हैं। मुठभेड़ में प्रयुक्त वाहन और अवैध असलहों को भी जब्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।