मैहर दर्शन गए थे, लौटे तो घर खाली मिला

0
17b07b7b6bdf695ca2f0f334c7f73bba

गंगापुर में चोरों ने डेढ़ लाख का माल किया पार
मीरजापुर{ गहरी खोज }: जिगना थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बीती रात हुई चोरी की घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया। मौका देखकर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान उड़ा ले गए। खास बात यह रही कि चोर जेवरात और नकदी के साथ-साथ गैस सिलेंडर और अनाज की तीन बोरियां भी ले उड़े। गांव में अब चर्चा यही है कि अब तो चोर भी महंगाई समझने लगे हैं! पीड़ित भोलानाथ राम उर्फ दीपू अपने पूरे परिवार के साथ एक सप्ताह पहले मैहर देवी के दर्शन के लिए निकले थे और फिलहाल प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में मामा के घर ठहरे थे। गुरुवार सुबह जब वह अपने घर लौटे तो मेन गेट के ऊपर रौशनदान के पास संदिग्ध पैरों के निशान देख उनका शक यकीन में बदल गया।
हाल ही में बने उनके पक्के मकान में दरवाजे न लगे होने का फायदा उठाकर चोर भीतर घुसे और एक कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, तीन हजार रुपये नकद, गैस सिलेंडर और अनाज की तीन बोरियां पार कर दीं। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिल गई है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यह इलाका पहले भी चोरी की वारदातों से जूझ चुका है। करीब पखवाड़े भर पहले ही पड़ोसी गांव भतड़ा में माताम्बर शुक्ला के घर से चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। भुक्तभोगी बताते हैं कि एफआईआर दर्ज कराना ही पहाड़ चढ़ने जैसा था, जबकि पुलिस की माल बरामदगी की कोशिशें अभी तक नाकाम हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने इलाकाई पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोर बेखौफ हैं और पुलिस महज कागजी खानापूर्ति में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *