जम्मू से 3,500 तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना

जम्मू { गहरी खोज }: दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए आज जम्मू स्थित यात्री निवास भगवती नगर आधार शिविर से 3,500 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था वार्षिक तीर्थयात्रा जारी रखते हुए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया, “आज सुबह 3,500 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।”
इनमें से 832 तीर्थयात्री पहलगाम मार्ग से और 2,668 बालटाल मार्ग से रवाना हुए। ये तीर्थयात्री हल्के और भारी मोटर वाहनों सहित 140 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे है। 38 दिनों तक चलने वाली यह वार्षिक तीर्थयात्रा दो जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और नौ अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगी।
अब तक तीन लाख से ज़्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं और गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।