धामी ने अपने गृहनगर खटीमा में किया मतदान

नैनीताल { गहरी खोज }: उत्तराखंड के कुमाऊं में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहला चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां श्रीमती बिशना देवी के साथ अपने गृहनगर खटीमा में मतदान किया।
राज्य में अभी तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं है। श्री धामी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई में बूथ संख्या तीन पर पंक्तिबद्ध होकर मतदान किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज मतदान का पहला चरण है। आगामी 28 अगस्त को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।