जम्मू-कश्मीर राज्य दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

0
2025_7$largeimg22_Jul_2025_161715857

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओर से राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस के “दिल्ली चलो” कार्यक्रम के तहत यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार संसद घेराव की भी योजना बनायी जा रही है।
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के अंदर और बाहर कई वादे किये हैं, फिर भी लोकसभा चुनाव के 10 महीने बाद भी कुछ नहीं किया गया है। हम आंदोलन को और तेज करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि सदन के बाहर और अंदर दोनों जगह पूर्ण राज्य बनाने की आवाज उठेगी। विपक्ष के सभी सांसद इस मुद्दे पर एकजुट हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाली के लिए पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता का हक वापस मिलने तक हम आंदोलन जारी रखेंगे।
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी डॉ सईद नासिर हुसैन भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *