संसद भवन में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें संसद में पार्टी के ग्रुप को लेकर विचार विमर्श किया गया।
संसद भवन परिसर में आयोजित इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए।
कांग्रेस के लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से पैदा हुए हालात जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। समझा जाता है कि संसद में पार्टी को जनहित के मुद्दों पर कैसा रुख अख्तियार करना है, इस बारे में भी मंत्रणा की गई।