डीपीएल सीजन 2 का आगाज़ 2 अगस्त से, महिला लीग की शुरुआत 17 अगस्त से

0
ef42156a9eb4da5ef6a68294d48b5d8d

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की घरेलू फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट को नई ऊंचाई देने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जिसके बाद पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। यदि मौसम या किसी अन्य कारण से फाइनल में बाधा आती है तो इसके लिए 01 सितंबर को रिज़र्व डे रखा गया है।
पुरुष लीग में 8 टीमें, महिला लीग में 4 टीमें उतरेंगी मैदान में इस बार पुरुष वर्ग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि महिला वर्ग में 4 टीमें मुकाबला करेंगी। लीग का उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन, उभरती प्रतिभाओं को मंच देना और दर्शकों से जुड़ाव को बढ़ाना है।

टीमों को दो समूहों में बांटा गया है –

ग्रुप ए: आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
ग्रुप बी: वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, पुरानी दिल्ली 6
पुरुष लीग का प्रारूप पुरुषों की लीग में कुल 40 मैच खेले जाएंगे। हर टीम को अपने ही ग्रुप की तीन टीमों से दो-दो बार (होम और अवे) तथा दूसरे ग्रुप की चारों टीमों से एक-एक बार खेलना होगा। इस तरह हर टीम 10 लीग मैच खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *