वित्त मंत्री चौधरी ने किया 2.72 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

0
03531258e4e400c6c8e0ba36fb7089b0

रायगढ़{ गहरी खोज }: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज मंगलवार काे लैलूंगा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 2 करोड़ 72 लाख से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित “सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक विद्यालय” भवन का उद्घाटन किया और स्कूल परिसर में स्व. सेठ जयदयाल सिंघानिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री ने स्कूल के बच्चों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री और श्रीफल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने लैलूंगा में एक पंजीयन कार्यालय खोलने की घोषणा भी की, जिससे अब यहां के निवासियों को जमीन रजिस्ट्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वित्त मंत्री ने कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कहा कि “लैलूंगा की धरती ने ओ.पी. सिंघानिया जैसे प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट को जन्म दिया है, जो आज देश और प्रदेश में सम्मानित नाम हैं। उनका क्षेत्र के प्रति योगदान सराहनीय है।” उन्होंने फाउंडेशन की ओर से बनाए गए विद्यालय भवन की सराहना करते हुए इसे “प्रेरणादायक पहल” बताया और जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री ने लैलूंगा के समग्र विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *