जालौन में नीम के पेड़ से लटका मिला महिला का शव

जालौन{ गहरी खोज }:जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के खेरा जमालपुर गांव में मंगलवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने खेत जाते समय शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर शराब और पानी की बोतल, नमकीन का पैकेट बरामद हुआ। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों संभावनाओं को देखते हुए जांच चल रही है। वहीं, सीओ शेलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि मामले की गहन जाँच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।