ड्रग्स समेत तस्कर गिरफ्तार

कोकराझार{ गहरी खोज } : अवैध ड्रग्स कारोबार के खिलाफ एक बड़े अभियान में कोकराझार पुलिस ने सोमवार की रात कोकराझार शहर के न्यू ओवरब्रिज के पास खारगांव क्षेत्र से एक संदिग्ध ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर सात कंटेनरों में संदेहजनक नशायुक्त सामग्री ज़ब्त की। गिरफ्तार आरोपित की पहचान कोकराझार के बरगड़ निवासी 26 वर्षीय विल्सन बसुमतारी के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विल्सन को घटनास्थल से गिरफ्तार किया तथा ड्रग्स खरीदने आए तीन अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।