नारनौल में जिला बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड रख दिया धरना

नारनाैल{ गहरी खोज }: नारनौल में सीनियर वकील के साथ हुई लूटपाट व मारपीट की घटना के तीन माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने वर्क सस्पेंड रख रोष व्यक्त किया। वकीलों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी भी की और उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन डीआरओ को सौंपा। जिले के नारनौल बार के अलावा महेंद्रगढ़ व कनीना बार ने भी वर्क सस्पेंड रखा।
जिला बार एसोसिएशन नारनौल के प्रधान संतोख सिंह एडवोकेट ने बताया कि गांव धरसूं के पास 24 अप्रैल को गांव महरमपुर निवासी अधिवक्ता शादी राम के साथ बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। वहीं वकील के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश वहां से फरार हो गए थे। इसी मामले में पुलिस द्वारा सही कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से बार-बार पुलिस से मिलने के बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। जिसके विरोध में आज जिला की नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना बार ने वर्क सस्पेंड किया है।
प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि वे कई बार पुलिस अधीक्षक से भी मिल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण वकीलों में भारी रोष बना हुआ है। उन्होंने बताया कि शादी राम न केवल वकील हैं, बल्कि वे रिटायर्ड फौजी भी हैं। ऐसे में रिटायर्ड फौजी के साथ इस प्रकार की घटना होना निदंनीय है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह किया है कि वकील के साथ हुई लूटपाट व मारपीट की घटना में शामिल सभी चारों बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।