ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाओं का हो रहा दुरूपयोग : दलबीर किरमारा

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से सबक ले भाजपा सरकार, इन एजेंसियों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत
हिसार{ गहरी खोज }:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी के संबंध में टिप्पणी से स्प्ष्ट हो गया है कि इस एजेंसी को बड़े पैमाने पर दुरूपयोग हो रहा है। केन्द्र सरकार इस एजेंसी का दुरूपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ धड़ल्ले से कर रही है ताकि उनका दबाया जा सके।
दलबीर किरमारा ने मंगलवार काे कहा कि कुछ समय पहले तक सुना जाता था कि सीबीआई व ईडी जैसी संस्थाए स्वतंत्र रूप से काम करती है लेकिन ये बातें बीते जमाने की हो गई। पिछले कुछ समय से केन्द्र की भाजपा सरकार इन एजेंसियों का दुरूपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने या उन्हें जेल भिजवाने के लिए धड़ल्ले से कर रही है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित अन्य पर मनघड़ंत आरोप लगाकर इन एजेंसियों ने उन्हें जेल में डाल दिया। इसके पीछे पूरी तरह सेे केन्द्र का षड़यंत्र था क्योंकि केन्द्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता व बढ़ते प्रभाव को पचा नहीं पा रही थी।
दलबीर किरमारा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इतनी हद पार कर दी कि माननीय सुप्रीम कोर्ट को भी इस एजेंसी के दुरूपयोग पर टिप्पणी करनी पड़ी। अब केन्द्र सरकार को इस टिप्पणी से सबक लेते हुए इन एजेंसियों को स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए ताकि इन एजेंसियों की गरिमा बची रह सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हित में संघर्ष करती रही है और भविष्य में भी अपना संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जहां भी सरकारें बनी, वहां पर जनसुविधाएं बढ़ाई गई, शिक्षा व चिकित्सा सेवाएं बढ़ाकर उन्हें निशुल्क या आम जनता के अनुकूल बनाया गया लेकिन भाजपा की सरकारें शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को जनता की पहुंच से दूर करना चाहती है।