हरियाली अमावस्या के दिन बस दान करें ये चीजें, झट से दूर हो जाएगा पितृ दोष

0
amavasya-1-1753174443

धर्म { गहरी खोज } :सावन माह में इस साल 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पड़ रही है। इसे सावन अमावस्या भी कहते हैं, इस दिन हिंदू समाज के लोग गंगा समेत पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं और फिर महादेव का जलाभिषेक और पूजा-पाठ करते हैं। इसके अलावा, जातक अमावस्या तिथि पर अपने पितरों के नाम का तर्पण भी करते हैं। साथ ही पिंडदान भी किया जाता है। साथ ही पूजा के बाद जातक यथानुसार दान भी करते हैं। ऐसे में कुछ लोग जिन पर पितृ दोष का साया होता है उन्हें इस दिन कुछ उपाय करने चाहिए…

खत्म हो जाते हैं अशुभ ग्रह के प्रभाव
माना जाता है कि सावन अमावस्या तिथि पर दान करने से साधक पर महादेव की कृपा बरसती है। साथ ही कुंडली के सभी अशुभ ग्रह और उनके प्रभाव भी खत्म हो जाते हैं। साथ ही दान-पुण्य से पितृ दोष से भी मुक्ति मिल जाती है।

पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए क्या करें दान?

  1. अगर आप की कुंडली में पितृ दोष हैं तो हरियाली अमावस्या के दिन शिव जी की उपासना करें। साथ ही पितरों का तर्पण भी करें। फिर पूजा के बाद जौ, तिल, चावल, चूड़ा, दही, चीनी, नमक आदि खाद्य चीजों का दान करें।
  2. पितरों का आशीष पाने के लिए इस दिन शिव मंदिर में काले तिल या तिल का तेल दान करें। इसके अलावा, आप सफेद वस्त्र और प्रसाद हेतु अन्न भी दान करें।
  3. साथ ही पितरों को प्रसन्न करने के लिए आप किसी ब्राह्मण को छाता, जूते भी दान कर सकते हैं।
  4. कुंडली में सभी अशुभ ग्रह के प्रभाव खत्म करने के लिए साबुत उड़द, चादर का दान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *