सावन शिवरात्रि के दिन जरूर लगाएं महादेव का यह प्रिय पौधा, इस दिशा में है और फलदायी

धर्म { गहरी खोज } : 23 जुलाई को पूरा हिंदू समाज सावन की शिवरात्रि मनाएगा। इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक और व्रत का विशेष महत्व है, खासकर कावंड़ के जल चढ़ाने का। माना जाता है कि महादेव एक लोटा जल अर्पण से ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त को आशीर्वाद देते हैं। इसके अलावा, सावन शिवरात्रि पर शिव से जुड़े कार्य करने से भी भगवान प्रसन्न होते हैं। सावन को शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि सावन शिवरात्रि में की गई उपासना का फल हमेशा शुभदायी ही होता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त उनका प्रिय पौधा लगाना चाहिए।
कब से कब तक है शिवरात्रि?
सावन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि की आरंभ 23 जुलाई के तड़के 04.39 बजे हो रही, जो 23 व 24 जुलाई की देर रात 02.28 बजे तक रहेगी। ऐसे में 23 जुलाई को ही सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी।
कौन-सा पौधा है महादेव का प्रिय?
पूरी दुनिया जानती है कि महादेव को बेलपत्र अति प्रिय है। ऐसे में सावन शिवरात्रि के दिन अगर आप बेलपत्र का पौधा अपने घर के पास लगाते हैं तो भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी। लेकिन इसे सही दिशा में लगाने चाहिए।
किस दिशा में लगाएं?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेलपत्र का पौधा उत्तर या उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में लगाना शुभ माना गया है। ऐसे में जातक को अपने घर के उत्तर या पूर्व या फिर ईशान कोण में लगाना चाहिए। मान्यता है कि इस पौधे के कारण आपके घर का वातावरण पॉजिटिव बना रहेगा और जातक के जीवन की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी।