ढाका विमान दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा – भारत हर संभव सहायता को तैयार

0
1a2b2d706eee8e4a82ddad22ebbfa261

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई दर्दनाक विमान दुर्घटना ने पूरे उपमहाद्वीप को शोक में डुबो दिया है। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जिनमें बड़ी संख्या में युवा छात्र भी शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी संदेश में कहा, “ढाका में हुई विमान दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है। इस दुखद हादसे में कई मासूम लोगों की जान गई, जिनमें युवा छात्र भी शामिल हैं। हमारी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। भारत इस संकट की घड़ी में बांग्लादेश के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने को तैयार है।”
प्रधानमंत्री का यह संवेदना संदेश भारत-बांग्लादेश के गहरे द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है, जिसमें मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि माना जाता है। भारत सरकार ने संकेत दिया है कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो वह राहत और बचाव कार्यों में तकनीकी व चिकित्सीय सहायता देने के लिए तत्पर है।
इस बीच बांग्लादेश सरकार ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। विमान हादसे की यह घटना उस समय हुई जब विमान ढाका हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पूरे देश और दुनिया से संवेदनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख और सहानुभूति जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *